संभल, अप्रैल 23 -- बरसात के मौसम में शहर में जगह जगह जलभराव की गंभीर समस्या सामने आती है। इसे देखते हुए नगर पालिका परिषद ने इस बार पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। बरसात से पहले शहर के प्रमुख नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, ताकि बारिश के समय पानी की निकासी में कोई बाधा न आए। जिससे लोगों को जल भराव की समस्या ने झेलनी पड़े। पालिका द्वारा शहर में बीते दिनों से शहर के यशोदा चौराहा,कायनात पुलिया, हयात नगर, चौधरी सराय, मौहल्ला नाला पर नालों की साफ सफाई की जा रही है। जिससे की बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या हो जाती है। लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाता है। ऐसे में लोगों भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। सोमवार को हयातनगर इलाके में नाले की सफाई कराई गई। सफाई कर्मचारियों ने नाले में जमी गाद, कचरा को निका...