हापुड़, जुलाई 12 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई में एक नौ वर्षीय बच्चा बारिश में नहाते समय अचानक खेलते खेलते तालाब में गिर गया। बच्चे के साथ वहां गए अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीण और परिजन को दी। हादसे की सूचना मिलते ही जहां परिजन में कोहराम मच गया, वहीं गांव में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जेसीबी मशीन की मदद भी ली गई। रात में भी बच्चे की तलाश के लिए जनरेटर मंगवाकर रोशनी कर तलाश जारी है। वहीं गोताखोरों के आने का इंतजार किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को जोरदार बारिश हुई थी। बारिश के कारण गांव सलाई की गलियों में कई कई फुट पानी भर गया था। बार...