बहराइच, सितम्बर 23 -- मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के चहलवा ग्राम पंचायत का मामला मिहींपुरवा। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के चहलवा ग्राम पंचायत के मजरा टेढि़या में मंगलवार को पिछले चार-पांच दिनों से हुई बारिश के पानी से नम हुई एक घर की मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। घरवाले अंदर सो रहे थे। बाल बाल बच गए। घर के पास जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जल जमाव था। लल्लन राजभर, उनकी पत्नी, बच्चे और उनकी माता घर के अंदर सो रहे थे कि मंगलवार की सुबह घर की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई। दीवार गिरने से घर में रखा घरेलू सामान मलबे में दब गया, जिससे परिवार की गृहस्थी का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मलवा हटाने और दबे सामान को निकालने में मदद की। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व विभाग को ...