हापुड़, फरवरी 21 -- फरवरी का महीना होने के बाद भी लोगों को दिन में गर्मी का एहसास करना पड़ रहा था। गुरुवार की रात को झमाझम बारिश होने के बाद ओले पड़ने से मौसम सुहाना हो गया। जिसके चलते लोगों ने गर्मी से राहत ली। हालांकि 15 मिनट ओलावृष्टि ने जिले में सरसो की फसल को तबाह कर दिया है। ओले पड़ने से किसानों को भारी नुकसान बताया जा रहा है। बता दें काफी दिनों से दिन में गर्मी होने के चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार की रात से ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। रात को झमाझम बारिश होने के ओले पड़ने शुरू हो गए। इसके बाद मौसम सुहाना हो गया। नगरवासी राकेश, मलखान सिंह, जितेंद्र, अभिषेक ने बताया कि काफी दिनों से दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास हो रहा था। जिसके चलते मई जून महीने में पड़ने वाली गर्मी का एहसास होने ...