बांका, मई 22 -- बेलहर(बांका)/निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की शाम हुई मुसला बारिश के दौरान हुए बज्रपात से खोटा गांव के एक मजदूर सुनील सोरेन(42) की मौत हो गई। जबकि साथ थे दो मजदूर बाल बाल बच गए उन्हें हल्की चोट आई है। दूसरी तरफ बेलहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बंसबित्ता नहर के पास नगैल गांव के तीन व्यक्ति वार्ड सदस्य पंकज कुमार, उत्तम कुमार और उत्तम कुमार का बहनोई जख्मी हो गए। जिसमें दो का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है जबकि उत्तम कुमार के बहनोई को भागलपुर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान खोटा गांव के तीन मजदूर सुनील सोरेन, कमली टुड्डू और मन्नू टुड्डू झुकुलिया पंचायत के लोडमा टोला में लकड़ी काटने का काम कर रहे थे। मूसलाधार बारिश में काम छोड़कर छिपने के लिए इधर उधर जा...