बिहारशरीफ, जून 13 -- बारिश के दौरान सुरक्षित मकान में लें शरण, पेड़ पौधों के नीचे न हों खड़ा ठनका बचाव : 13 जून से लेकर 24 जुलाई तक जिला में चलेगा जागरूकता अभियान सावधानी ही हमारी सुरक्षा, रहें सतर्क, मौसम चेतावनी को लें गंभीरता से डीएम ने हरी झंडी दिखा जागरूकता रथ को किया रवाना बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बारिश के दौरान सुरक्षित मकान में ही शरण लें। भूलकर भी पेड़ पौधों के नीचे खड़ा न हों। खासकर जब ठनका की स्थिति हो। मेघ गर्जना हो रहा हो। इसके लिए 13 जून से लेकर 24 जुलाई तक जिला में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सावधानी ही हमारी सुरक्षा है। आप खराब मौसम में हमेशा सतर्क रहें। मौसम चेतावनी को गंभीरता से लें। डीएम कुंदन कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जागरूकता रथ को रवाना करने के दौरान ये बातें कहीं। कहा गांवों में जाकर आपदा मित्र वज्रपात (ठनका...