भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। बारिश के दौरान रविवार को भीखनपुर पावर सबस्टेशन से जुड़ा भोलानाथ पुल फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इसकी वजह से लगभग सवा घंटे तक कई मोहल्लों में बिजली गुल रही। इशाकचक, लालूचक, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, लीची बगान, कुशवाहा वाटिका सहित कई मोहल्लों में बिजली नहीं रही। सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बारिश के दौरान 11 केवी लाइन में एक जगह फॉल्ट आ गया था। बारिश रुकने के बाद लाइन पेट्रोलिंग करायी गई और तुरंत उसकी मरम्मत करायी गई। दूसरी ओर बारिश के दौरान नाथनगर पावर सबस्टेशन के तातारपुर फीडर और विश्वविद्यालय फीडर की बिजली भी कुछ देर के लिए बंद रही। हालांकि बताया गया कि कहीं लाइन ब्रेकडाउन नहीं था। पूर्वी क्षेत्र में जीरोमाइल फीडर में भी दिन में कई बार ट्रिपिंग हुई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा...