सिमडेगा, अगस्त 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बारिश के मौसम को देखते हुए बिजली विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर विशेष एडवायरी जारी किया है। विभाग के अधिकारियों ने बारिश के दौरान बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने एडवायरी जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के दौरान लोगों की आवश्यकता को देखते हुए बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है। लेकिन बरसात के दिनों में किसी तरह के जान माल का खतरा न हो इसलिए सावधानी जरूरी है। विभाग ने बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या अन्य विद्युत उपकरण जिसमें विद्युत प्रवाहित होता है, उससे दूरी बनाएं रखें। बिजली के खंभे में मवेशियों को बांधने से कई मवेशियों की बिजली करंट लगने से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी पशु पालकों द्वारा मवेशियों को बिजली के खंभों में बांधना जारी है। इससे ब...