एटा, जुलाई 30 -- बारिश के दौरान टिनशेड और दीवार गिर गई। चारपाई पर सो रहे वृद्ध के ऊपर मलवा गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बड़े भाई भी बराबर में सो रहे थे। कुछ देर पहले चारपाई ही बाहर डाल ली थी। थाना निधौली कलां के गांव नगला सुजान निवासी जयवीर (58) पुत्र छिददू सिंह बड़े भाई के साथ टिनशेड़ के नीचे सो रहे थे। गर्मी लगने पर बड़े भाई ने चारपाई बाहर जाकर डाल ली थी। जयवीर टिनशेड के नीचे ही सो रहे थे। मंगलवार सुबह अचानक से दीवार और टिनशेड गिर गई। इसके नीचे दबकर जयवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। एकत्रित लोगों ने मलबा हटाया और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची निधौली कलां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...