गाज़ियाबाद, सितम्बर 2 -- गाजियाबाद। बारिश के दौरान मंगलवार को जिले की कई सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भर गया। इससे लोगों को अपनी गाड़ियां निकालने और पार्क करने में काफी परेशानी हुई। एनएच नौ स्थित लैंडक्राफ्ट गोल्फ लिंक्स सोसाइटी के बेसमेंट दो में भी बारिश के चलते जलभराव हो गया। अधिक पानी भरने के चलते सोसाइटी का गेट नंबर एक भी बंद कर दिया गया। गेट नंबर दो से ही लोगों को आना-जाना पड़ा। वहीं, राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू सृष्टी सोसाइटी के बेसमेंट में भी लीकेज के चलते पानी भर गया। जलभराव होने से बेसमेंट में गंदगी फैल गई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में भी बेसमेंट में गाड़ी निकालने और पार्क करने के दौरान जलभरवा का सामना करना पड़ा। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मंगलवार को दिनभर बारिश...