गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- ट्रांस हिंडन। बारिश के दूसरे दिन बुधवार को भी शहर में जलभराव की समस्या बनी रही। मुख्य सड़कों से भी नगर निगम पानी की निकासी नहीं करा सका, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही रही है। हादसे का भी खतरा बना हुआ और पुलिस ने जलभराव वाले स्थान पर बैरिकेड लगा दिया ताकि लोगों को दूर से ही पता चल जाए। शहर में मंगलवार को काफी बारिश हुई थी, जिसके कारण शहर भर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी। कुछ स्थानों से नगर निगम के जलकल विभाग ने पंप लगाकर पानी निकलवा दिया, लेकिन कई जगहों पर यह समस्या बुधवार को भी रही। खासकर सीआईएसएफ रोड पर कनवानी पुलिया के पास पानी अधिक भरा हुआ है। तीन लेन की सड़क से एक ही वाहन गुजर रहा है। 200 मीटर से अधिक दायरे में बुधवार शाम तक पानी भरा हुआ था। पानी की निकासी न होने के कारण सड़क तालाब सी लग रही थी। इस क...