लखनऊ, अगस्त 27 -- राजधानी के आशियाना, एलडीए कॉलोनी में मंगलवार को भी जलभराव का संकट जस का तस बना रहा। इलाके की कई सड़कें, पार्क और पाकिंग पानी में डूबे रहे। हालात इतने बिगड़े कि सेंट टेरेसा स्कूल के पास की सड़क पूरी तरह पानी में समाई थी। सुबह बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं, कई बच्चे तो घर से निकल ही नहीं पाए और उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई। इसी तरह सेक्टर एल के सेंट मैरी वाले स्कूल के पास भी भीषण जल भराव बना हुआ था। यहां पार्कों का हाल भी बद से बदतर रहा। सेक्टर एल व के के पार्कों में घुटनों तक पानी भरा रहा। शाम तक हालात नहीं बदले। नतीजा यह हुआ कि बच्चे-बुजुर्ग कोई भी पार्क तक नहीं जा पाए। यही नहीं, सेक्टर-एच और आई में भी सड़कें जलभराव से डूबी रहीं। सड़क किनारे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया। ---------- नगर निगम के अफसर नदार...