नई दिल्ली, जुलाई 6 -- बारिश का महीना कई तरह की बीमारियां लेकर आता है। इस मौसम में सर्दी-जुकाम, खांसी से लेकर पेट में इंफेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं। यहीं नहीं बहुत सारे लोग स्किन में इंफेक्शन, लिवर की खराबी से जूझने लगते हैं। बारिश में हो रहीं इन सारी दिक्कतों को दूर करना है तो डाइट में आयुर्वेद के अनुसार चीजों को शामिल करना चाहिए। खासतौर पर ये हर्बल ड्रिंक बॉडी को डिटॉक्स करने के साथ ही कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करेगी। तो जान लें कौन सी हर्बल टी रोजाना पी जा सकती है।हर्बल टी में डालें ये 8 इंग्रीडिएंट्स तुलसी के पत्ते अदरक एक इंच पिपली दालचीनी स्टिक लौंग इलायची हल्दी पाउडर पानी नींबू का रस नींबू का रस छोड़कर सारी चीजों को चार कप पानी में डालकर उबलने के लिए छोड़ दें। जब ये पककर आधा यानी दो कप हो जाए गैस बंद कर दें। और कप मे छान ...