औरंगाबाद, जुलाई 20 -- दाउदनगर प्रखंड के चौरी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 15 की कचहरी गली और उससे सटी एक अन्य गली की स्थिति बारिश के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दयनीय बनी हुई है। करीब पांच सौ फीट लंबी इस गली में कीचड़ और जलजमाव का आलम ऐसा है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है। यह पूरी गली अब तक कच्ची है, जहां न तो नाली बनाई गई है और न ही सोलिंग की व्यवस्था है। स्थिति यह है कि इस इलाके के लगभग 40 घरों के लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर रोज गुजरना पड़ता है। इस गली से स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। कई बार बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, रास्ते में गिरकर लौट आते हैं। स्थानीय ग्रामीण श्याम नारायण चौधरी ने बताया कि इस गली में वर्षों से नाली और सोलिंग का कार्य लंबित है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को कई बार इसकी...