मिर्जापुर, जुलाई 7 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र में शनिवार को हुई झमाझम बारिश के चलते सेवटी नदी में आई बाढ़ से गड़बड़ा धाम-गलरा मार्ग पर स्थित सेवटी नदी पर स्थित पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से राहगीरों, गड़बड़ा धाम आने वाले दर्शनार्थियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है लोग पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर सेमरा कलां होते हुए हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर पहुंच रहे हैं। गड़बड़ा धाम में आने वाली दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त करवाने की मांग स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से की है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...