हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुवार की सुबह से शुरू हुई बारिश के दौरान शहर से देहात तक बिजली सिस्टम के फ्यूज उड़ गए। 33 हजार केवीए व 11 केवीए की लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण शहर में कई घंटे तो देहात में दोपहर तक बिजली संकट रहा। बिना बिजली के लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। विभागीय कर्मी लाइनों में फॉल्ट को दूर कर आपूर्ति सुचारू करने में जुटे रहे। एक तरफ शासन स्तर से लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति देने की बात कही जा रही है। हकीकत यह है कि शहर, देहात, कस्बा में कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। इसे लेकर लोगों में गुस्सा है। गुरुवार की सुबह चार बजे से शुरू हुई बारिश का सिलसिला दस बजे तक रुक रुककर जारी रहा। इस दौ...