हाथरस, जून 19 -- बारिश के चलते 11 हजार व 33 केवीए की लाइनों में हुए फॉल्ट बिना बिजली के कामकाज हुआ प्रभावित, लोगों ने झेली परेशानी हाथरस। मंगलवार की रात को रात को हुई बारिश में जिले का बिजली सिस्टम जबाब दे गया। शहर में देर रात तक बिजली ने आंख मिचौली का खेल खेला। वहीं देहात में पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। बुधवार की दोपहर को शहर के कई इलाकों में सुबह से कई घंटे के लिए बिजली गुल रही। इस कारण लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग ने गर्मियों को ध्यान में रखते हुए बिजली लाइनों की मरम्मत व सबस्टेशनों की क्षमता वृध्दि का काम कराया। अब मानसून की दस्तक के साथ बिजली व्यवस्था चरमरा रही है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार की रात ...