मिर्जापुर, जुलाई 17 -- लहगंपुर। लगातार बारिश के चलते लालगंज ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 22 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। बरसात के बीच लालगंज उपकेंद्र के मुख्य पैनल में खराबी आने से आपूर्ति ठप हो गई। वहीं, लहंगपुर और पतार कला उपकेंद्रों पर भी विद्युत सेवा बहाल नहीं हो सकी है। बिजली के अभाव में बुनियादी सुविधाएं पानी आदि की किल्ल्त पैदा हो गई है। तुलसी बस्तरा, बल्हिया कला, बनवारी, बरडिहा, तिलांव, रजई, कटाई, उसरी, नदगहना, बघई, कोलकम, खैरा, कोठी, कोल्हुआ, मझियार, राजापुर, रेही, गगहरा, बामी, धसड़ा, बसकोप, मटियारी, खोमर खजुरी, बसही, पतुलकी, मिश्रपुर, मडवा, तिखोर अमहा, मानिकपुर, हर्दिहा सहित दर्जनों गांवों के लोगों को रात भर अंधेरे में रहना पड़ा। बिजली कटौती के कारण इन गांवों में शुद्ध पेयजल की समस्या गहरा गई है। हैंडपंपों व मोटर बं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.