हाथरस, अगस्त 26 -- बारिश के चलते रोडवेज की तीन लाख की आय हुई प्रभावित सुबह से दौड़ी बसों में यात्रियों का रहा अभाव, दौड़ी खाली मंडी में भी किसान फसलें लेकर नहीं पहुंचे, राजस्व में आई गिरावट हाथरस, संवाददाता। बारिश से आमजन को गर्मी से निजात मिली वहीं रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ा। मंडी समिति में किसान फसल लेकर नहीं पहुंचे। इस कारण मंडी का राजस्व भी प्रभावित हुआ। हाथरस डिपो में वर्तमान में 89 बसें हैं। इन बसों का संचालन लोकल व लंबे रूटों पर होता है। बारिश के दौरान रोडवेज बसें नियत समय पर मार्गो पर निकली। इस दौरान बसों में यात्रियों का अभाव रहा। इस कारण बसें खाली दौड़ती रही। दोपहर बाद बारिश थमने के बाद बसों में यात्रियों की थोड़ी बसों में भीड़ रही। एआरएम प्रदीप यादव का कहना है कि बारिश के चलते करीब तीन लाख रुपये की आय प्रभावित हुई है । वहीं सु...