हाथरस, अक्टूबर 29 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को बारिश के चलते मंडी में धान की आवक अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही। किसानों को भीगने से धान की फसल खराब होने का डर किसानों को सता रहा। अन्य दिनों की अपेक्षा धान कम आने से आढ़तियां परेशान रहे। वहीं मंडी का राजस्व का ग्राफ भी प्रभावित हुआ। शाम को फिर से बूंदाबादी शुरू हो गई। हाथरस जिले में बड़े पैमाने पर धान का उत्पादन होता है। अब जिले में सरकारी क्रय केंद्र से लेकर आढ़तों तक पर धान की आवक हो रही है। हाथरस मंडी समिति में हर रोज बीस से 25 हजार कुंतल धान की आवक हो रही है। धान से चावल तैयार करने के लिए मिलों में भेजा जा रहा है। सोमवार की रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला पूरी रात जारी रहा। इस कारण मंगलवार को मंडी समिति में धान की आवक कम रही। इन दिनों मंडी समिति में 1509 व 1692 प्रजाति का धान...