बागपत, सितम्बर 2 -- लगातार हो रही बरसात के चलते ढिकोली गांव में रविवार देर रात एक मकान के कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। हादसे में परिवार के चार लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। घायलों को तत्काल पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाला गया और निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। ढिकौली निवासी रामपाल परिवार सहित घर में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक मकान के कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से रामपाल, उनकी पत्नी राधा, बेटी शिवानी और अंशी घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बड़ी मुश्किल से मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल राधा को परिजनों ने दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि रामपाल, शिवानी और अंशी को मामूली चोटें आई हैं। घटना में घरेलू सामान को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...