हाथरस, जुलाई 14 -- हाथरस। जुलाई माह में हर रोज मौसम बदल रहा है। आए दिन बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं बिजली अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। बारिश के चलते बिजली लाइनों फॉल्ट हो रहे हैं। इस कारण बिजली लोगों के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रही है।इस कारण लोगों को बिना बिजली के खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मी फॉल्ट को दूर कर आपूर्ति सुचारू करने में जुटे हुए हैं। बिजली विभाग ने बारिश व गर्मी से पहले जिलेभर में लाइनों की मरम्मत का काम कराया। अब बारिश के दौरान बिजली सिस्टम जबाब दे रहा है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। रविवार की शाम को हुई बारिश के दौरान शहर से देहात तक बिजली लाइनों में फॉल्ट हो गए। शहर के गिजरौली, ओढ़पुरा, प्रगतिपुरम, कांशीराम टाउनशिप, वाटरवर्क्स आदि सबस्टेशनों से निकलन...