काशीपुर, अगस्त 11 -- बारिश के चलते बाजपुर में जगह-जगह हुआ जलभराव बाजपुर, संवाददाता। पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद क्षेत्र के नाले ओवरफ्लो हो गये है। जिससे नगर व मोहल्लों में जलभराव हो गया है। वहीं लेवड़ा नदी उफनाने से गांव चकरपुर, गुमसानी में जलभराव हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। झारखंडी में गड्प्पू नाले ने भी लोगों को काफी परेशान किया। उधर, ग्राम चकरपुर में लेवड़ा नदी की पीचिंग टूटने से खेतों उव ग्रामीण इलाकों में जलभराव हुआ है। प्रशासन ने तत्काल लोगों को राहत पहुंचाने के लिए काम शुरू कर दिया है। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने ग्राम झारखंडी सहित अन्य जल भराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने राजस्व ओर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। तहसी...