लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रमियाबेहड़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सेमरी और रमुआपुर की चहारदीवारी (बाउंड्री वॉल) अचानक ढह गई। गनीमत रही कि हादसे के समय विद्यालय में कोई बच्चा या स्टाफ मौजूद नहीं था, इससे बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार विद्यालय की बाउंड्री वॉल पहले से ही जर्जर हालत में थी और बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने उसकी स्थिति को और भी कमजोर कर दिया था। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है और बाउंड्री की मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नई दीवार का निर्माण कराया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...