कन्नौज, जुलाई 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। लगातार बारिश के कारण तिलखुरिया नदी की पैमाइश का कार्य दूसरे दिन नहीं हो सका। राजस्व विभाग द्वारा नदी की चौड़ाई और जल प्रवाह की स्थिति का आकलन करने के लिए शुरू की गई यह प्रक्रिया मौसम की मार झेल रही है। बारिश से पैमाइश के लिए आवश्यक उपकरणों का उपयोग और कर्मचारियों की आवाजाही में कठिनाई हो रही है। जानकारी के अनुसार, तिलखुरिया नदी की पैमाइश का कार्य स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार से शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य नदी के जल निकासी तंत्र को बेहतर करना और बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान करना है। पहले दिन नदी के उदगम स्थल गुसाईनपुर से पैमाइश शुरू कराई गई। पहले ही दिन उदगम स्थल के पास से तिलखुरिया नदी पर कब्जे मिलने शुरू हो गए। दूसरे दिन लगातार बारिश ने पैमाइश को रोक दिया। नदी के आस...