रामपुर, जुलाई 8 -- बारिश के बाद रविवार की रात बिजली व्यवस्था पूरी तरह से गुल हो गई। सोमवार को भी बारिश के चलते खेमपुर फ़िटर के गांवों की बिजली ठप हो गई। कहीं लाइन के पोल टूटे तो कहीं लाइन पर पेड़ टूटने के साथ ब्रेकडाउन के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 3 बजे चालू हुई। बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने लगभग 3 बजे बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से चालू कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...