रुद्रप्रयाग, जून 23 -- केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचते हैं। यही कारण है कि करीब 50 दिनों में केदारनाथ धाम में 1218950 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। हालांकि अब, मौसम के चलते यात्री संख्या में कुछ गिरावट आई है। पूर्व में प्रतिदिन 25 हजार तीर्थयात्री दर्शन कर रहे थे जबकि वर्तमान में यह संख्या घटकीर 17 हजार के करीब पहुंच गई है। बीते कई सालों से केदारनाथ की यात्रा बरसात में भी थमती नजर नहीं आती है। जिससे पुलिस और प्रशासन को यात्रियों की सुरक्षा का विशेष खयाल रखना होता है। पहाड़ी मार्ग होने के कारण यहां पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है। लगातार हो रही बारिश और मार्ग अवरुद्ध होने के चलते बीते तीन दिनों में केदारनाथ दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है। 18 जून...