अररिया, अक्टूबर 7 -- जगह-जगह कीचड़ और जलजमाव से सड़कों पर आवागमन प्रभावित भरगामा बाजार, सिमरबनी बाजार तथा खजुरी बाजार की मुख्य सड़क झील में तब्दील भरगामा, निज संवाददाता शनिवार देर शाम से रूक-रूककर हुई मूसलाधार बारिश से भरगामा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई। सड़कों पर जलजमाव होने से रविवार को लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया। खासकर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कच्ची सड़कों का बुरा हाल हो गया है। जगह-जगह कीचड़ और जलजमाव के कारण सड़कों पर आवागमन में लोगों को परेशानी उठ खड़ी है। वहीं भारी वर्षा के चलते भरगामा बाजार, सिमरबनी बाजार तथा खजुरी बाजार की मुख्य सड़क झील में तब्दील हो गया है। भरगामा बाजार में जलनिकासी के अभाव में मनोज मेडिकल हॉल से लेकर सोनार मोड़ तक सड़क पर घुठना तक पानी भर आया, जिससे लोगों की मुसीबते बढ़ गई है।...