कन्नौज, जून 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिश के चलते आम से लदा लोडर पलट गया। हादसे में लोडर चालक व मालिक घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस से मिनी पीजीआई सैफई भेजा गया। हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के मदाना गांव निवासी कर्मपाल सिंह पुत्र राजाराम का लीडर राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत मेहताबाद गांव निवासी चालक सोनू पुत्र विशंभर दयाल चल रहा था वह दोनों लखनऊ से आम लड़कर हरियाणा ले जा रहे थे देर शाम जब वह लोग आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 141 500 पर पहुंचे तभी अचानक बारिश के चलते उनका लीडर अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में लीडर मालिक और चालक दोनों घायल हो गए लोडर में लदे आम सड़क पर फैल गए। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर एटलस सेफ्टी वाहन, क्रेन, एंबुलेंस 133 एटलस, यूपीडा वाहन...