टिहरी, अगस्त 17 -- जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर ब्लॉक के अंतर्गत झिवाली, रौलाकोट बेरबागी, सहित पूरे इलाके में रात भर से तेज बारिश होने से टीकम सिंह रावत पुत्र श्री चंद सिंह ग्राम झिवाली ब्लॉक प्रतापनगर, बेरबगी के राजेन्द्र सिंह बिष्ट, रौलाकोट के डब्बी देवी खिला लाल, राजू लाल का मकान के आंगन तेज बारिश के कारण टूट गये हैं। जिससे लोग खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने आपदा से हो रही टूट के ऐवज में मुआवजे की मांग की है। रौलाकोट के प्रधान अरविंद नौटियाल ने डीएम को नुकसान की जानकारी मुहैया कराते हुए भरपाई कर ग्रामीणों को राहत देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...