रांची, मई 4 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी में पिछले दो दिनों से शाम के वक्त हो रही बारिश के कारण गर्मी के दिनों में पूरी तरह सूखी नदियों में पानी की धारा बहने लगी है। नदियों में पानी की धारा बहने से पानी सप्लाई के लिए बनाए गए इंटकवेल में पर्याप्त मात्रा में पानी जमा हो गया है, जिसके कारण अब पानी सप्लाई में कुछ दिनों के लिए राहत मिलेगी। क्षेत्र के दामोदर, सपही,सोनाडूबी नदी में पानी की धारा बहने लगी है। वहीं सूख चुकी तालाब और नाले में भी पानी जमा हो गया है। वहीं दूसरी ओर लगातार दो दिनों में हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। बारिश और ठंड हवाओं के कारण लोगों को गर्मी में भी सर्दी का एहसास होने लगा है। रविवार की शाम तेज आंधी के साथ आई बारिश के कारण कई इलाकों की बिजली घंटे तक गुल रही। वहीं तेज आंधी के कारण डकरा अस्पताल के पी...