लखनऊ, सितम्बर 16 -- बारिश के कारण मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रही। कबीर नगर उपकेंद्र के फीडर सुबह करीब चार बजे ठप हो गया। इससे पंडितखेड़ा, शुभम सिटी, गोल्ड सिटी, कृष्ण विहार कॉलोनी, बजरंग सिटी व रामदासखेड़ा सहित कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर फोन किया, जिसके बाद कर्मचारियों ने फाल्ट को दुरुस्त कर बिजली चालू कर दी, लेकिन कुछ देर बाद फिर बंद हो गई। स्थानीय निवासी विनीत मिश्रा, आशीष पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में आये दिन बिजली फाल्ट होता है। इससे तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रहती है। लेसा अधिकारियों से नया उपकेंद्र बनाने की मांग की जा चुकी है। इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ। जूनियर इंजीनियर के मुताबिक सुबह 6.45 बजे पर बिजली बहाल हो गई। निराला नगर में जेजे बेकरी के पास ट्रांसफार्मर की लीड में...