गुमला, मार्च 23 -- गुमला, संवाददाता। पिछले तीन दिनों से जिले की करीब 50 हजार आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय पुग्गू स्थित वाटर सप्लाई प्लांट में बारिश के कारण मोटर में पानी घुस जाने से आपूर्ति ठप हो गई है।विभागीय कर्मियों के अनुसार प्लांट में लगे तीन में से दो मोटर खराब हो गए। जिन्हें गर्म कर ठीक किया जा रहा है। साथ ही प्लांट में बिजली आपूर्ति भी बाधित थी। जिससे समस्या और बढ़ गई। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार से जलापूर्ति बहाल हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार हल्की बारिश होते ही विभाग किसी न किसी बहाने जलापूर्ति रोक देता है। हाल ही में संविदा कर्मियों के मानदेय भुगतान में देरी के कारण भी आपूर्ति प्रभावित हुई थी। बार-बार होने वाली इस समस्या से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है और समाधान की मांग की जा रही है...