चक्रधरपुर, सितम्बर 2 -- मनोहरपुर।बिजली विभाग द्वारा दो सितंबर को मनोहरपुर में सुबह नौ बजे से एक बजे तक विद्युत शक्ति केन्द्र में मरम्मति के लिए बिजली आपूर्ति ठप करने का आदेश जारी किया था। लेकिन बारिश के कारण बिजली विभाग द्वारा अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। यह निर्णय प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सहायक विद्युत अभियंता उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम की स्थिति सामान्य होने पर विद्युत मरम्मत कार्य के लिए नई तिथि की घोषणा की जाएगी। फिलहाल उपभोक्ताओं को पूर्व निर्धारित समय में बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...