रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- खटीमा। में लगातार बारिश के कारण बिगड़े हालात पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। खेतलसंडा खाम में पानी घुसने से 6 परिवारों के 26 लोगों को एसडीआरएफ की मदद से सुरक्षित प्राइमरी स्कूल में पहुंचाया गया है। प्रशासन खाने-पीने की व्यवस्था में जुटा है, और एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार बीरेंद्र सजवान के साथ पुलिस और फायर टीमें राहत कार्य में लगी हैं। खकरा और ऐंठा नाले उफान पर हैं, और अमायू, कंजाबाग, पकड़िया, इस्लामनगर, राजीव नगर, अल्केमिस्ट रोड, आवास विकास, बरी, जमौर जैसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है। सरकारी अस्पताल के आसपास भी घुटने तक पानी भरा है, जिससे मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है, और प्रशासन हालात को नियंत्रित करने का दावा कर रहा है, लेकिन बारिश न ...