चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के कारण चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में तालाब जैसी स्थिति बन गई है । चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार सहित आसपास के इलाकों में जल जमाव हो गया है । जिससे प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है ।वहीं बारिश से पहले पानी निकासी के लिए बने ड्रेन की सफाई नहीं करने के कारण प्रखंड कार्यालय परिसर में यह स्थिति उत्पन्न हुई है । प्रखंड कार्यालय परिसर में कीचड़ और पानी जमा होने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...