चाईबासा, सितम्बर 27 -- चाईबासा। शुक्रवार को शाम तक रुक-रुक कर हो रही बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। आज पूरे दिन चाईबासा और उसके आसपास 46 एमएम बारिश हुई। स्थिति यह है कि अभी अधिकांश पूजा पंडाल को न तो तैयार किया जा सका है और ना ही मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा सका है। इस कारण कारीगरों को मूर्तियों को सुखाने व उसे अंतिम रूप देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है की मूर्तियों को सुखाने के लिए कोई ऐसी जगह नहीं बची जहां पर उन्हें रखकर सुखाया जाए और और उसके बाद उनकी सज्जा की जाए। यह स्थिति लगभग शहर के सभी पंडालों में देखने को मिल रहा है। कहीं-कहीं तो पूजा पंडाल जाने के रास्ते में ही पानी लगा हुआ है। अगर वर्षा की यही स्थिति बनी रही तो श्रद्धालुओं को भी घूमने में परेशानी होगी। पूजा समितियां के द्वारा पंडालों...