मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- माध्यमिक विद्यालयों की 76वीं जनपदीय शैक्षिक युवक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ एसएस इंटर कॉलेज में मंगलवार को हुआ। क्रीड़ा समारोह में जनपद के विभिन्न संकुलों से आए बालक तथा बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि की जयंती भी मनाई गई। महर्षि वाल्मीकि के चित्र के सम्मुख श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद सभी संकुलों के छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट किया, जिसकी अगुआई जीजी हिंदू इंटर कॉलेज के घोष बैंड ने की। हालांकि पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। डीआईओएस देवेंद्र पांडेय ने मशाल प्रज्ज्वलित की। इसके बाद मशाल लेकर गत वर्ष की चैंपियन आशी यादव ने...