बुलंदशहर, जुलाई 23 -- बुधवार को सुबह से हो रही लगातार बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्था की पोल खोल दी। नगर के विभिन्न मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई है। नालों की समय पर सफाई न होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। शहर के कई मोहल्लों में हालात इतने खराब हैं कि बारिश का पानी घरों घुस गया। इससे लोगों का घरेलू सामान, फर्नीचर, और बिजली के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सलेमपुर रोड निवासी राजेश कुमार ने बताया हर साल यही स्थिति होती है, लेकिन नगर पालिका समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाती। आरोप है कि नगर पालिका ने मानसून से पूर्व नालों की सफाई, जल निकासी और अन्य आवश्यक तैयारियाँ नहीं कीं, जिसके चलते लोग इस संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से माँग की है कि तत्काल जल निकासी की ...