गढ़वा, सितम्बर 6 -- गढ़वा, संवाददाता। लगातार बारिश के कारण बाधित चल रहा धनरोपनी का कार्य युद्धस्तर पर किया गया। नतीजतन पीछे चल रहा धान की रोपाई लक्ष्य का 96.50 प्रतिशत तक हो गया। वहीं बाकी फसलों की बुआई लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुआ। जिलांतर्गत धनरोपनी का काम कमोबेश लक्ष्य के अनुरूप और संतोषजनक कहा जा सकता है। उधर अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान के एवज में किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिलांतर्गत कांडी सहित अन्य क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण धान सहितत अन्य फसल डूबने से भी नुकसान हुआ है। नुकसान के एवज में मुआवजा के लिए किसानों से आवेदन लिया जा रहा है। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में धान की खेती का लक्ष्य 56 हजार 400 हेक्टेयर का है। उसके विरुद्ध अबतक 54 हजार 424 हेक्टेयर में धान रोपाई का काम हो चुका है।...