पटना, अक्टूबर 5 -- दुल्हिनबाजार में शनिवार को तेज बारिश के कारण मिट्टी की दीवार गिर गई। जिससे दबकर एक महिला की मौत हो गई। घटना लाला भदसारा गांव में दोपहर ढाई बजे की है। मृतका की पहचान स्व. बैजू यादव की पत्नी राजमहल देवी (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजमहली देवी का घर सड़क से अंदर गली में है। दोपहर में वह घर जा रही थी। तभी मिट्टी की दीवार गिर गई, जिसमें दबकर राजमहली देवी गई। लोगों ने तत्काल बाहर निकालकर महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...