लातेहार, अगस्त 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण डायरिया का प्रकोप फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई है । हालांकि बालूमाथ प्रखंड के हाही भलुवाही गांव में एक सप्ताह पूर्व एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया का शिकार हुए थे। जहां चिकित्सकों की टीम ने कैंप लगाकर मरीज का उपचार किया था, परंतु फिलहाल अभी डायरिया के मामले में कमी आई है। विभिन्न प्रखंड के सीएससी और पीएचसी में भी मरीजों की संख्या घटी है। सप्ताह में कभी कभार डायरिया से पीड़ित मरीज पहुंचते हैं, जिनका समुचित इलाज किया जाता है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन 4 से 5 डायरिया से पीड़ित मरीज सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं। पहले इनकी संख्या एक या दो तक सिमट कर रह जाती थी। उन्होंने कहा कि डायरिया से पीड़ित मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड में...