टिहरी, अगस्त 10 -- भारी बारिश के कारण जिले के दो स्टेट हाईवे पर भूस्खलन से परेशानी बढ़ गई है। नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग पर 35 मीटर तक भू धंसाव हो गया है। जिससे इस मार्ग पर 10 अगस्त तक आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई है। वहीं रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मार्ग पर भी 30 से 35 मीटर का हिस्सा धंसने से आवागमन प्रभावित हुआ है। हालांकि लोनिवि ने किसी तरह यहां पर छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया है, लेकिन बड़े वाहनों के लिए मार्ग बंद है। भारी बारिश से लोनिवि के अधीन 1 स्टेट हाईवे व 3 ग्रामीण जबकि पीएमजीएसवाई की 6 ग्रामीण सड़कें मलबा आने से बंद हैं। बीते एक सप्ताह से जिलेभर में भारी बारिश का कहर जारी है। पुलिस चौकी कुमाल्डा से सत्यों तक रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग किमी 25 पर ग्राम दौंक और ग्राम कटुकी चेल के बीच करीब 30 से 35 मीटर हिस्से पर जमीन धं...