मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर इलाके में शुक्रवार को चौतरफा घंटों जाम लगा रहा है। जीरोमाइल और मेडिकल मेडिकल से लेकर झापहां तक लोग जाम में फंसे लाग हलकान रहे। जीरोमाइल, अखाड़ाघाट रोड और मेडिकल ओवर ब्रिज के नीचे समेत कई इलाकों में तीन घंटे से भी अधिक समय तक जाम ही जाम रहा। कहीं से निकलने की कोई गुंजाइश नहीं थी। लोगों ने गली-मोहल्लों के रास्ते निकलना चाहा, लेकिन भारी जलजमाव के कारण वापस आकर जाम में ही फंसना पड़ा। कई ऑटो और ई-रिक्शे तो गली मोहल्लों में भी घंटों फंसे रहे। बारिश बंद होने के बाद ही लोग अपने गंतव्य की ओर निकल सके। बाद में ट्रैफिक और अहियापुर पुलिस ने धीरे-धीरे जाम को क्लियर कराया। जाम में फंसे लोगों ने बताया कि मेडिकल से लेकर झापहां तक करीब चार किलोमीटर लंबा जाम था। करीब आधा दर्जन एम्बुलेंस भी ...