रामगढ़, जून 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारी बारिश के कारण रामगढ़ जिला में बहुत सारे ट्रांसफार्मर जले गए है। जिसके कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर सोमवार को हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में बैठक उनके वार्तालाभ किया। उन्होंने कहा कि एक से दो दिन के अंदर जले हुए सारे ट्रांसफार्मर को बदला जाए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा कि किसी भी हालत में यहां की जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े, जो लोग अभी ट्रांसफार्मर जलने के कारण अंधेरे में रह रहे है उन्हें जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली हमारी मूल...