घाटशिला, जुलाई 8 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बहरागोड़ा में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खंडामौदा के समीप एनएच 49 पर स्थित रांगडो पुलिया के ऊपर पानी भर जाने से पुलिया की हालत जर्जर हो गई है। पुलिया पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और जगह-जगह से सरिया (छड़) निकल आई है जिससे आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। पुलिया की बदतर स्थिति के कारण छोटे-बड़े वाहनों के टायर कट रहे हैं और बार-बार पंचर हो रहे हैं। भारी वाहनों के गड्ढों में फंसने से उनकी पट्टियाँ टूट रही हैं। वहीं बाइक व साइकिल सवार असंतुलित होकर रोज गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई द्वारा बारिश के दिनों इस पुलिया की मरम्मत न होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अतः एनएचएआई द्वारा जल्द से जल्द इस पुलिया की मरम्मत कर ...