सासाराम, अक्टूबर 10 -- रोहतास, एक संवाददाता। कैमूर पहाड़ी पर स्थित रोहतासगढ़ पंचायत की बड़का बुधवा से होकर चाकडीह जाने वाली कच्ची सड़क बारिश के कारण पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया जाता है कि 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में वनवासियों को चार से पांच घंटे का समय लग रहा है। वनवासियों की मानें तो आजादी के बाद से अब तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया है। जबकि इसकी लंबे समय से मांग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...