गढ़वा, अगस्त 10 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ठगमनवा गांव में बारिश के कारण तीन लोगों का घर और मवेशी के लिए बना झोपड़ी भी गिर गया। ग्रामीण शौकत अंसारी, यासीन अंसारी, हफीज शेख का घर ध्वस्त हो जाने से लोग बेघर हो गए हैं। वहीं सईद अंसारी का मवेशी के लिए बनाया गया झोपड़ी भी ध्वस्त हो गया। मवेशियों को पेड़ों के नीचे बांध रहे हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले हुए मूसलाधार बारिश में उनका घर गिरकर ध्वस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि उसी के बगल में बचे एक मिट्टी के बरामदे को प्लास्टिक और तीरपाल से किसी तरह ढंककर रह रहे हैं। यासीन ने बताया कि परिवार में पांच बच्चे सहित सात सदस्य हैं। किसी तरह तिरपाल और प्लास्टिक लगा रह रहे हैं। उन्हें आवास योजना का लाभ अबतक नहीं मिला है। आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि खुद से घर बनाए या मरम्मत कराएं...