गढ़वा, जुलाई 8 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण रंका प्रखंड अंतर्गत चुटिया गांव के पड़रापानी टोले में स्थपनीय निवासी अजय मांझी का मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया। घटना में परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। घर ध्वस्त होने के कारण सारा सामान मलबे में दब गया। पूरा परिवार बेघर हो गया। पीड़ित परिवार गांव में ही दूसरे के घर में शरण लिए हुए है। भुक्तभोगी अजय ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण घर में नमी हो गया था। उसके कारण उसका घर गिर गया। गनिमत रहा कि घटना में परिवार के सभी सदस्य बाहर निकलकर किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। उसने बताया कि खारा खाने के बाद सभी घर में सोए हुए थे। उसी दौरान घर गिरने का आभास होने पर सभी सदस्य बाहर निकल गए। घर में पति-पत्नी के अलावा चार नाबालिग बच्चे भी थे। सभी सुरक्षित घर से बाहर निकल सके। घ...