गंगापार, जुलाई 26 -- बीते शुक्रवार शाम से हो रही बारिश व तेज हवाओं के चलते कई गांवों की बिजली गुल रही। बिजली आपूर्ति बहाल करने के बिजली विभाग के कर्मचारी लगे रहे। कई गांवों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है। कई गांवों में अब भी बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। शुक्रवार को दोपहर एक बार फिर मौसम ने करवट लिया और आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज हवा के बीच रिमझिम बारिश भी हुई। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन तेज हवा के चलते दिन भर बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने से लोग परेशान नजर आए।कई दिनों से तपिश के बीच पड़ रही गर्मी से शुक्रवार को ही राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...